गोपालगंज से चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे अमित शाह

  • Mar 29, 2025
Khabar East:Amit-Shah-will-start-his-election-campaign-from-Gopalganj
पटना,29 मार्चः

भारतीय जनता पार्टी अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ चुकी है। बीजेपी के 'चाणक्य' और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाल ली है। वह आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वह दो दिनों तक राज्य में रहकर जीत की रणनीति बनाने के साथ-साथ पार्टी के लिए चुनाव का एजेंडा भी तय करेंगे। आज पटना में रहेंगे और कल आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधन करेंगे। 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को फतह करने के बाद बीजेपी की पूरी टीम की नजर बिहार पर है। बिहार को फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कंधों पर बिहार को फतह करने की जिम्मेदारी है। वह एक तरीके से चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं।अमित शाह इस बार दो दिनों तक बिहार की धरती पर रहेंगे।

 आज देर शाम अमित शाह पटना पहुंचेंगे और पटना पहुंचने के साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। जहां पार्टी के विधायक, सांसद, विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी और मंत्रियों के साथ मंथन करेंगे। वीर चंद्र पटेल भाजपा के प्रदेश कार्यालय में अमित शाह बैठक करेंगे और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तैयार करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: