बेकाबू थार ने कई लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने कार को फूंका

  • Jan 08, 2026
Khabar East:An-out-of-control-Thar-SUV-ran-over-several-people-an-angry-mob-then-set-the-car-on-fire
पटना,08 जनवरीः

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की रात एक बेकाबू थार गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया। घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड इलाके की है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए, जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, बुधवार देर रात गोला रोड जानकी मंदिर की तरफ से आ रही एक थार कार ने एक गाय को टक्कर मार दी, इसके बाद भागने के क्रम में ड्राइवर ने ई-रिक्शा को धक्का मारा। इसके बाद लोगों ने शोर मचाया तो उसने गाड़ी की रफ्तार भगा दी और फिर जो सामने आया उसे कुचलता चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर थार नहीं रुकती तो हादसा और भयावह हो सकता है। कई लोगों को जान जा सकती थी। इस बीच, जैसी ही कार गड्ढे में फंसी स्थानीय लोगों ने थार ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने थाड़ को आग के हवाले कर दिया।

 लोगों का आरोप है कि चालक नशे में था, जिस वजह से हादसा हुआ।घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस और रुपसपुर थाना घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाकर हालात को काबू में किया गया। पुलिस ने तुरंत दानापुर अग्निशमन टीम को भी सूचना दी। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद जली हुई थार को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य किया गया।

 घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को पीएमसीएच भेजा गया है। घायलों में भाई बहन रितिक कुमार (31 वर्ष), कोमल कुमारी (30 वर्ष), माधव कुमार (55 वर्ष) और शेखर कुमार (34 वर्ष) शामिल है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: