सिलीगुड़ी में अनशन पर बैठे भाजपा विधाय़क शंकर घोष

  • Jan 22, 2026
Khabar East:BJP-MLA-Shankar-Ghosh-is-on-a-hunger-strike-in-Siliguri
सिलीगुड़ी,22 जनवरीः

विधायक क्षेत्र विकास निधि की राशि जारी न होने के विरोध में सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष 24 घंटे के अनशन पर बैठ गए हैं। यह अनशन गुरुवार सुबह आठ बजे सिलीगुड़ी के हाथी मोड़ पर शुरू हुआ, जो 23 तारीख की सुबह आठ बजे तक चलेगा।

विधायक शंकर घोष का आरोप है कि लंबे समय से राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा विकास निधि की राशि रोकी गई है, जिसके कारण क्षेत्र में कई विकास कार्य ठप पड़े हैं। इसी के विरोध में उन्होंने शांतिपूर्वक तरीके से अनुशन शुरू किया है। अनशन स्थल पर भाजपा के कई नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: