ओडिशा में राज्यसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा से राज्यसभा के चार सदस्य—बीजू जनता दल के निरंजन बिशी और मुन्ना खान तथा भारतीय जनता पार्टी के सुजीत कुमार और ममता मोहंत—दो अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसी कारण निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को राज्यसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने को कहा है।
निर्वाचन आयोग के पत्र के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव के लिए औपचारिक व्यवस्थाएं शुरू किए जाने की संभावना है।