जेएसएससी सीजीएल परीक्षा मामले की जांच कर रही सीआईडी को अब इस मामले में आम लोगों से भी मदद मिल रही है। सीआईडी ने विज्ञापन जारी कर आम लोगों से मदद मांगी थी, ताकि पता चल सके कि वाकई परीक्षा परिणाम में कोई गलती हुई है या नहीं, ताकि जांच की दिशा बेहतर हो सके। झारखंड सीआईडी की टीम को जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर अब तक 40 से अधिक शिकायतें मिली हैं। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि आम लोगों की ओर से सीआईडी को व्हाट्सएप चैट, फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।
डीजीपी ने बताया कि जेएसएससी की शिकायत पर झारखंड सीआईडी ने मामले में दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज की है। रातू थाने में दर्ज केस को भी सीआईडी ने अपने हाथ में ले लिया है। सीआईडी ने सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक के आरोपों को लेकर आम लोगों और अभ्यर्थियों से सबूत मांगे थे। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि राज्य में विज्ञापन के माध्यम से आम लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई गई कि अगर किसी व्यक्ति के पास पेपर लीक से संबंधित कोई साक्ष्य है तो वह सीआईडी को उपलब्ध कराए। इन साक्ष्यों को भी जांच में शामिल किया जाएगा। विज्ञापन के बाद अब तक 40 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।