भोजपुर में सीएसपी संचालक को गोली मार चार लाख की लूट

  • Feb 04, 2025
Khabar East:CSP-operator-shot-in-Bhojpur-and-looted-Rs-4-lakh
भोजपुर,04 फरवरीः

भोजपुर में बाइक सवार दो अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर चार लाख कैश लूट लिए हैं। घटना के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए। सीएसपी संचालक की बायीं आंख को छेदती हुए बुलेट आर-पार हो गई है। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल की पहचान सीएसपी संचालक बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी स्व. राजेंद्र राय के बेटे धर्मेंद्र कुमार राय (38) के रूप में हुई है। इस संबंध में डॉ. विकास ने बताया कि 'धर्मेंद्र के सिर में गोली लगी है। गोली लगने से खून काफी बह गया, जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक है। प्राथमिक उपचार के दौरान ब्लड प्रेशर, पल्स को स्टेबलाइज कर दिया गया। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। धर्मेंद्र दामोदरपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी चलाते हैं। वे बैंक से 4 लाख रुपये लेकर सीएसपी जा रहे थे। बैंक से सीएसपी करीब 3.5 किमी दूर है। दोनों अपराधी धर्मेंद्र का पीछा बैंक से ही कर रहे थे। धर्मेंद्र ने इसकी जानकारी अपने भाई को दी। इसके कुछ ही देर बाद दोनों अपराधियों ने धर्मेंद्र को गोली मार दी। अपराधियों ने करीब 1 फीट की दूरी से फायरिंग की।सीएसपी संचालक ने अपने भाई को फोन कर गोली लगने की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना बहोरनपुर थाना क्षेत्र बहोरनपुर गांव की है। धर्मेंद्र के छोटे भाई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि भैया गांव में कई वर्षों से पीएनबी का सीएसपी चलाते हैं। इसके अलावा उनका मार्केट भी है। आज दोपहर गौरा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 4 लाख रुपये निकाले थे। इसी बीच बहोरनपुर गांव के पास बाइक से दो लोग उनका पीछा करने लगे। उन्होंने खुद फोन कर बताया कि अपराधियों ने मुझे गोली मार दी है और पैसा लेकर भाग गए है। पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि 'सीएसपी संचालक बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे थे, तभी अपराधियों ने गोली मारकर उनके पैसे छीन लिए और मौके से फरार हो गए। अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'

  वहीं, भाजपा नेता राकेश ओझा ने बताया कि 'दियारा इलाके में अपराध बढ़ता जा रहा है। सीएसपी संचालक हमारे पार्टी के होनहार कार्यकर्ता हैं। लगातार हमारे इलाके में गोली की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधियों के बीच खौफ खत्म होता जा रहा है। यह चिंता का विषय है। प्रशासन को अपराधियों पर लगाम लगाना चाहिए।' घायल धर्मेंद्र के भाई ने बताया कि 'मेरे पिता राजेंद्र राय की भी 28 अक्टूबर 2016 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलोगों से गांव में कोई विवाद नहीं है, सिर्फ वहां के लोग कहते है कि ये लोग इतना आगे क्यों बढ़ रहे है। बराबर हमलोग प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। आज फिर मेरे भाई के साथ यह घटना घटी है।'

Author Image

Khabar East

  • Tags: