दक्षिण-पश्चिम मानसून के देश से विदा लेने की प्रक्रिया शुरू होते ही उत्तर-पश्चिम दिशा से शुष्क और ठंडी हवाएं बंगाल की ओर बढ़ने लगी हैं। इन दोनों विपरीत दिशा की हवाओं की टक्कर से सप्ताहांत यानी काली पूजा से ठीक पहले राज्य के उत्तर और दक्षिण, दोनों हिस्सों के कुल छह जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के 12 जिलों में मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा, लेकिन दक्षिण 24 परगना और पूर्व मिदनापुर के तटीय इलाकों, उत्तर 24 परगना के कुछ हिस्सों तथा उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के अधिकांश हिस्सों से लौट चुका है। केवल केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ भागों में ही मानसूनी बयार अब भी सक्रिय है। इसी बीच, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे हिंद महासागर के ऊपर एक चक्रवात बन गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह धीरे-धीरे मजबूत होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल सकता है। हालांकि, यह प्रणाली बंगाल से काफी दूरी पर बनेगी, इसलिए इसका सीधा प्रभाव बंगाल के मौसम पर नहीं पड़ेगा। हालांकि, बारिश की तीव्रता अधिक नहीं होगी। कोलकाता के आकाश में बादल जरूर दिखेंगे, परंतु दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिले साफ मौसम का अनुभव करेंगे।