परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए डीबीटी टास्क फोर्स की सोआ में दो दिवसीय बैठक

  • May 04, 2024
Khabar East:DBT-task-force-holds-2-day-meeting-at-SOA-to-review-progress-of-projects
भुवनेश्वर,04 मईः

शिक्षा अनुसंधान डीम्ड यूनिवर्सिटी (सोआ) में शुक्रवार को छठी बैठक संपन्न हुई। इसमें वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, सरकारी अधिकारियों और नीति निर्माताओं सहित प्रमुख हितधारकों ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) के अनुसंधान संसाधन सेवा सुविधा और प्लेटफार्मों (आरआरएसएफपी) पर टास्क फोर्स की बैठक में चर्चा की।

दो दिवसीय बैठक में डीबीटी-आरआरएसएफपी योजना की प्रगति और प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें 24 से अधिक संस्थानों ने योजना के तहत अपने काम की प्रगति के बारे में रिपोर्ट पेश की।

बैठक में योजना के तहत चल रही परियोजनाओं और पहलों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें परियोजना के मील के पत्थर, अनुसंधान परिणाम, धन आवंटन और अनुसंधान और विज्ञान में छात्रों की रुचि बढ़ाने के लिए भविष्य की दिशाओं पर चर्चा हुई। टास्क फोर्स की बैठक के दौरान सोआ के शोधकर्ताओं ने अनुसंधान परियोजनाओं की प्रगति के बारे में रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

 बैठक में भाग लेने वाले टास्क फोर्स के सदस्यों में इसके अध्यक्ष प्रोफेसर एम. राधाकृष्ण पिल्लई, राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (आरजीसीबी), केरल के पूर्व निदेशक, सह-अध्यक्ष प्रोफेसर एल.एस. शशिधरा, निदेशक, नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज, बेंगलुरु, प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह, निदेशक, डॉ. बी.आर. अंबेडकर सेंटर फॉर बायोकेमिकल रिसर्च, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रोफेसर रमेश शर्मा, नॉर्थ ईस्ट हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर, डॉ. सुबीर मजूमदार, महानिदेशक, गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, गांधीनगर, प्रोफेसर अश्विनी पारीक, कार्यकारी निदेशक, राष्ट्रीय कृषि- खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, मोहाली, डॉ. मुकेश जैन, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रोफेसर, प्रो. पी.एन. रंगराजन, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के प्रोफेसर प्रो. एस.एम. श्रीनिवासुला, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), तिरूपति के प्रोफेसर डॉ. एम.के. भट्ट, और पुणे राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र के प्रख्यात प्रोफेसर देवाशीष मित्र शामिल थे।

 

 इसके अलावा डॉ. संजय मिश्रा, वैज्ञानिक-एच, डॉ. गरिमा गुप्ता, वैज्ञानिक-जी और श्री प्रत्यूष सिन्हा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, डीबीटी, नई दिल्ली से कार्यक्रम के समन्वयक थे, जबकि प्रो. एस.सी., डीन, स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, प्रो. गौतम रथ, प्रो. दुर्गा माधब कर और प्रो. बी.बी. सुबुद्धि सोआ के समन्वयक इस अवसर पर मौजूद थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: