पाकुड़ मंडलकारा में जिला प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण

  • Apr 10, 2025
Khabar East:District-administration-conducted-surprise-inspection-in-Pakur-Mandal-Jail
पाकुड़,10 अप्रैलः

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंडलाकारा पाकुड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलकारा में लगे सीसीटीवी फुटेज, विजिटर रजिस्टर, कारा परिसर की भी जांच की गई। जेल के अंदर किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

Author Image

Khabar East

  • Tags: