पश्चिम बंगाल में तनावपूर्ण राजनीतिक हालात पर राज्यपाल ने जताई चिंता

  • Nov 26, 2025
Khabar East:Governor-expressed-concern-over-the-tense-political-situation-in-West-Bengal
कोलकाता,26 नवंबरः

पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला लगातार राजनीतिक विवादों और तनाव का केंद्र बनता जा रहा है। प्रदेश की इस स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को कहा कि कुछ राजनीतिक तत्व समाज में भ्रम फैलाने और माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्यपाल बोस ने बताया कि जैसे ही उन्हें किसी अप्रिय या योजनाबद्ध घटना की सूचना मिलती है, वे तुरंत स्थल का दौरा करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अस्थिरता फैलाने के लिए कुछ भटके हुए राजनीतिक नेताओं द्वारा अपनाई जा रही रणनीतियां न तो स्वीकार्य हैं और न ही समाज के हित में। उन्होंने हाल ही में मुर्शिदाबाद के एक विधायक के उत्तेजक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे बयान समाज को बांटने का काम करते हैं और स्थिति को और अधिक तनावपूर्ण बनाते हैं।

 राज्यपाल ने कहा कि उनके दौरे का उद्देश्य ज़मीनी हालात का मूल्यांकन करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाना है।मंगलवार सुबह राज्यपाल रानाघाट जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से वे ट्रेन के जरिए मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुए। वे जिले में भारतबांग्लादेश सीमा का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों की स्थिति को समझना और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: