29 नवंबर से पांच दिसंबर तक संबलपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन

  • Nov 26, 2025
Khabar East:Army-To-Conduct-Recruitment-Rally-In-Sambalpur-From-Nov-29-To-Dec-5
कोरापुट,26 नवंबरः

आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, गोपालपुर द्वारा 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक संबलपुर के जमादरपाली एयरस्ट्रिप में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली ओडिशा के सभी जिलों के उन शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के लिए खुली है, जिन्हें विभिन्न अग्निवीर श्रेणियों के लिए चुना गया है।

ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) देने वाले और चयनित उम्मीदवारों को इस भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल फिटनेस टेस्ट) तथा चिकित्सा परीक्षा (मेडिकल एग्जाम) में शामिल होना अनिवार्य है।

योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने प्रोफाइल में लॉग-इन कर Join Indian Army वेबसाइट — [www.joinindianarmy.nic.in](http://www.joinindianarmy.nic.in)  से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, गोपालपुर से 0680-2343911 पर संपर्क कर सकते हैं।

 भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने मूल दस्तावेज किसी भी व्यक्ति को न सौंपें, जिससे दलालों/एजेंटों की अवैध गतिविधियों का शिकार होने से बचा जा सके। ऐसे किसी भी मामले की तुरंत स्थानीय पुलिस तथा आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, गोपालपुर के भर्ती कर्मियों को सूचना दें।

 रैली के दौरान दलालों/एजेंटों और अन्य अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से कड़े प्रबंध किए गए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: