रांची पुलिस ने अनगड़ा इलाके में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री में नकली विदेशी शराब बनाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये की अवैध शराब भी जब्त की है। रांची पुलिस की टीम ने अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजाडेरा गांव स्थित एक मकान और पिठोरिया में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। साथ ही पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार तस्करों में ठाकुरगांव के सूरज कुमार ठाकुर, पिठोरिया के शिवम कुमार, लखन साहु, अनगड़ा के पवन कुमार महतो और संतोष कुमार शामिल है। आरोपियों के पास से साढ़े तीन सौ बोतल विदेशी शराब के अलावा स्प्रिट 25 लीटर, सेल कैंटिन लिखा हुआ एक मुहर, एक स्टांप पैट समेत कई कंपनी स्टिकर, जिसमें झारखंड सरकार का लोगों बना हुआ, कंपनी का लिखा हुआ रोल रैपर, 1886 कांच का बोतल, एल्युमीनियम की बोतल में केमिकल समेत अन्य चीजें बरामद किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि अनगड़ा थाना क्षेत्र के राजाडेरा स्थित एक मकान में अवैध नकली शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर पांच लोगों और अवैध शराब बरामद किया। आरोपी संतोष की निशानदेही पर पुलिस ने पिठोरिया में भी छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का पूरा गिरोह शराब की तस्करी में शामिल है। शराब बनाकर गिरोह का सरगना बिहार में सप्लाई करता है। पूछताछ में फरार तस्करों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। जिसकी गिरफ्तारी जल्द होगी। ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य वैसे इलाके में अधिक शराब की तस्करी करते हैं, जहां अधिक कीमत में शराब की खपत होती है।