मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में नष्ट की गई अफीम की फसल

  • Jan 29, 2026
Khabar East:Keonjhar-Police-Destroys-Massive-Poppy-Cultivation-In-Major-Anti-Narcotics-Operation
भुवनेश्वर,29 जनवरीः

मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में केंदुझर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले के रुगुड़ी और जोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊजा भुइयां रोइडा के मनकड़ हटिंग के पास सोना नदी के तट पर अफीम के अवैध और बड़े पैमाने पर किए गए खेती को नष्ट कर दिया। एसपी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में लगभग दो एकड़ क्षेत्र में फैली अफीम की फसल को नष्ट किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 67 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

 यह कार्रवाई कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में तथा एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत निर्धारित कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई। इस मामले में रुगुड़ी और जोड़ा थाना में दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं और इसमें संलिप्त लोगों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।

 इस सुनियोजित अभियान में एसडीपीओ बड़बिल, आईआईसी बड़बिल थाना, आईआईसी जोड़ा थाना तथा बड़बिल, जोड़ा और रुगुड़ी थाना के पुलिसकर्मियों ने बेहतरीन टीमवर्क का प्रदर्शन किया।

केंदुझर पुलिस ने नशीले पदार्थों की खेती और तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का संकल्प दोहराया है और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए मादक पदार्थों के पूर्ण उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: