यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन से खुश लालू प्रसाद यादव, वामदलों ने भी किया स्वागत

  • Jan 12, 2019
Khabar East:Lalu-Prasad-Yadav-happy-with-the-SP-BSP-alliance-in-UP-the-Left-leaders-welcomed
रांची,12 जनवरीः

रिम्स में लालू यादव से मुलाकात के बाद सीपीआई राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा की लालू प्रसाद यादव के साथ गठबंधन को लेकर विशेष बातचीत हुई है। उन्होंने कहा है कि यूपी में बसपा और सपा के बीच महागठबंधन करके चुनाव लड़ने पर विचार किया गया है, जिसका स्वागत वामदलों ने भी किया। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि यूपी में बसपा और सपा के बीच गठबंधन हुआ है। इसे लेकर लालू प्रसाद काफी खुश है और वाम दल के नेताओं ने भी इसका स्वागत किया है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की हालत बिगाड़ दी है। देश में बड़े पैमाने पर लूट हो रही है। सरकार के खिलाफ बड़े संघर्ष की जरूरत है। मोदी सरकार ने 10 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा था, लेकिन इस सरकार ने यह भी पूरा नहीं किया। भाजपा विरोधी दल और समान विचारधारा के नेताओं का इस देश को बचाकर भाजपा को हराना ही महागठबंधन का मकसद होगा। यूपी के महागठबंधन से देश पर असर पड़ेगा और जिस का स्वागत वामदलों के साथ लालू ने किया है। राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि इस राज्य में ही ऐसा होता है, जहां जेल प्रशासन द्वारा तीन लोगों को मुलाकात की इजाजत दी जाती है। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: