झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की घटना पर राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस लाठीचार्ज की घटना पर आपत्ति जताते हुए इसे छात्रों के आंदोलन को दबाने की कोशिश बताया। पार्टी ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है और बीजेपी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर पुतला दहन करेगी।
वहीं, कांग्रेस ने प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभा रही है और परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने सीआईडी जांच का आदेश दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी छात्रों को आगे करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है। इस विवाद के बाद राज्य में राजनीतिक माहौल और भी गरमा गया है, और अब सभी की नजर सीआईडी जांच और प्रशासनिक कार्रवाई पर है।