बाघमारा में जिंदा बम बरामद, बम डिफ्यूज कर जांच में जुटी पुलिस

  • Oct 03, 2024
Khabar East:Live-bomb-recovered-in-Baghmara-police-engaged-in-investigation-after-defusing-the-bomb
बाघमारा,03 अक्टूबरः

धनबाद पुलिस ने रामकनाली ओपी क्षेत्र के उदलबनी मौजा स्थित जन शक्ति दल के कार्यालय के पास एक जिंदा बम मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बम को डिफ्यूज कर दिया। बताया जा रहा है कि रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत उदलबनी मौजा स्थित जन शक्ति दल के कार्यालय के समीप सफाई कर्मचारियों ने झाड़ियों की सफाई करने के दौरान सड़क किनारे एक जिंदा बम देखा। इसके बाद उन्होंने जेएसएड कार्यलय में इसकी सूचना दी। इसके बाद कार्यालय में मौजूद जन शक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो के बड़े भाई सुरेश महतो ने रामकनाली ओपी प्रभारी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ओपी प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बम बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया।

 मामले में ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजुर ने बताया कि बम पाये जाने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचे हैं। यहां से एक जिंदा बम बरामद किया गया जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। क्षति करने के मकसद से इस काम को अंजाम दिया गया है। वहीं बीते दिन जमीन विवाद को लेकर जो घटना घटी थी उस मामले से भी इसे जोड़ कर देखा जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: