पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। छः में से पांच सीटों पर तृणमूल के प्रत्याशियों की जीत घोषित हो चुकी है। तालडांगरा में मतगणना जारी है, लेकिन इस सीट पर भी तृणमूल के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।शनिवार दोपहर जब उपचुनावों का परिणाम लगभग स्पष्ट हो गया, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत तृणमूल को जनता के लिए और अधिक जोश के साथ काम करने का उत्साह प्रदान करेगी। वहीं, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी जनता का धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर भाजपा को ‘जमींदार’ कहकर निशाना साधा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने लिखा, “मेरे दिल से मां-माटी-मानुष को प्रणाम। आपका यह आशीर्वाद हमें और सक्रिय होकर काम करने की प्रेरणा देगा। हम सब साधारण लोग हैं। यही हमारी पहचान है।” इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम जमींदार नहीं हैं। हम जनता के पहरेदार हैं। जनता का आशीर्वाद हमेशा हमारे दिल को छूता रहेगा।