मंत्री संजय प्रसाद यादव ने गोड्डा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

  • Dec 16, 2024
Khabar East:Minister-Sanjay-Prasad-Yadav-inspected-Godda-Sadar-Hospital
गोड्डा,16 दिसंबरः

झारखंड के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव सोमवार सुबह सदर अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और रोगियों से भी मुलाकात की। सदर अस्पताल पहुंचने पर मंत्री संजय प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया गया। सीएस डॉ. अनन्त कुमार झा, डीएस डॉ. अरविंद कुमार और वरिष्ठ चिकित्सक सह पूर्व डीएस डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

मंत्री ने सीएस से कहा कि जिन जिन चीजों की तत्काल आवश्यकता है उनकी सूची बनाकर दें ताकि उसकी व्यवस्था कराई जा सके। उन्होंने कहा कि अब जनता को इलाज के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: