मोटरसाइकिल की डिक्की खोल कर रुपयों से भरा थैला ले उड़े उचक्के

  • Sep 21, 2022
Khabar East:Opening-the-trunk-of-the-motorcycle-he-took-a-bag-full-of-money-and-flew-away
कोडरमा,21 सितंबरः

अपराधियों ने झुमरीतिलैया शहर के व्यस्ततम इलाके में से एक सामंतो पेट्रोल पंप पर मंगलवार को एक मोटरसाइकिल की डिक्की से 41 हज़ार 500 रुपये चुरा लिये। घटना के शिकार हुए मोटरसाइकिल सवार कोडरमा थाना क्षेत्र के डूमरडीहा निवासी पवन राणा ने बताया कि वह अपनी चाची को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा पैसे की निकासी करने पहुंचे थे। पैसे निकासी करने के बाद रुपये से भरे थैले को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रख दिया।

इसके बाद वह अपनी चाची के साथ सामंतो पेट्रोल पंप पेट्रोल लेने पहुंचे। वह कैश काउंटर पर टोकन कटाने गये। इस दौरान दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवकों ने भीड़ में उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की को खोल कर रुपयों से भरे थैले को निकाल लिया। उन्होंने बताया कि डिक्की के थैले में रुपये के अलावा अन्य कई सामान रखे हुए थे। घटना की सूचना पर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: