प्रवासी भारतीय दिवसः पीएम मोदी 8 जनवरी को आएंगे ओडिशा

  • Jan 04, 2025
Khabar East:PM-Modi-To-Visit-Odisha-For-Pravasi-Bharatiya-Divas-On-January-8
भुवनेश्वर,04 जनवरीः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जनवरी को भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने के लिए ओडिशा का दौरा करेंगे।

आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आठ जनवरी की रात आठ बजे आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विशेष विमान से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री राज्य की राजधानी में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

नौ जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के आयोजन स्थल जनता मैदान के लिए रवाना होंगे। उनके सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू होने से पहले सुबह 9:55 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।

सम्मेलन में 90 मिनट के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री सुबह 11:35 बजे हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।

उनकी वापसी की उड़ान भुवनेश्वर से सुबह 11:55 बजे रवाना होगी और दिल्ली में दोपहर 2:20 बजे पहुंचने की उम्मीद है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: