पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर, 13000 करोड़ की देंगे सौगात

  • Aug 22, 2025
Khabar East:PM-Modi-on-Bihar-tour-today-will-give-gift-of-13000-crores
पटना,22 अगस्तः

बिहार चुनाव 2025 को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरा पर हैं। शुक्रवार को गया और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। 13000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। गया में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। बेगूसराय में 8015 किमी लंबा औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

 बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने पीएम के बिहार दौरा को लेकर कहा कि 'प्रधानमंत्री का बिहार में 53वां दौरा है। पीएम के आने को लेकर लोगों में काफ़ी खुशी है। पूरा राज्य उनके स्वागत के लिए तैयार है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि 'मैंने इस बात को बार-बार कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता बिहार है। उनका 9वीं बार बिहार आना दर्शाता है कि एक विकसित बिहार का संकल्प पीएम की प्राथमिकता है। वे एक बार फिर हजारों-करोड़ों की सौगात बिहार और बिहारियों को समर्पित

से पीएम मोदी 12000 ग्रामीण और 4260 शहरी परिवारों का गृहप्रवेश कराएंगे।पीएम मोदी गया से बक्सर जिले में थर्मल पावर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। 6 हजार 878 करोड़ की लागत से 660 मेगावार्ट क्षमता वाला चौसा थर्मल पावर का उद्घाटन करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: