एसएसपी ने बनियापुर व सहाजितपुर थाने का किया औचक निरीक्षण

  • Jan 24, 2026
Khabar East:The-SSP-conducted-a-surprise-inspection-of-Baniyapur-and-Sahajitpur-police-stations
सारण, 24 जनवरीः

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिले के बनियापुर और सहाजितपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के अभिलेखों, विधि-व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाने के सिरिस्ता, मालखाना, हाजत और साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने लंबित कांडों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित कांडों का शीघ्र निपटारा करें और वारंट, इश्तेहार का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर हो, संवेदनशील इलाकों में नियमित और प्रभावी गश्ती सुनिश्चित की जाए ताकि अपराध पर लगाम लगे, शराबबंदी कानून के प्रभावी अनुपालन के लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए, फरियादियों के साथ शालीन और संवेदनशील व्यवहार करें ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़े।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस जिले में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और पारदर्शी पुलिसिंग के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कार्यालयीन अनुशासन बनाए रखने और थाना परिसर को स्वच्छ रखने पर भी बल दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: