झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। कल पेश हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर आज सदन में वाद विवाद होगा। वहीं मतदान के बाद विनियोग विधेयक को टेबल किया जाएगा। बता दें कि कल वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखा। वहीं सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। विपक्ष के सवालों के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में जवाब पेश किया।
वहीं हजारीबाग में हुई हिंसा को लेकर भी सदन का माहौल गर्म रहा। 3 मार्च को सदन में सत्र 2025-26 का वित्तीय बजट पेश किया जाएगा।