16 वें वित्त आयोग की टीम गुरुवार को देवघर पहुंची है। देवघर बाबा मंदिर पहुंचने पर आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया और 12 सदस्यीय टीम का जिला और मंदिर प्रशासन ने स्वागत किया। पुरोहितों ने सभी का पूरे विधि विधान से बाबा मंदिर में पूजा कराया।
बाबा बैद्यनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद वित्त आयोग की टीम सर्किट हाउस में हाई लेवल मीटिंग कर संताल परगना के विकास को लेकर अधिकारियों केसाथ चर्चा करेंगी।