झारखंड में इन दिनों तेज रफ्तार की चपेट में आने से लोग मौत की मुंह में समाते जा रहे है। ताजा खबर तुपुदाना ओपी इलाके की है जहां तेज गति से आ रही एक ट्रेलर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है।
मृतक ऑटो चालक की पहचान जमील चांद के रुप में हुई है जो तुपुदाना के सिलादोन गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है वह हर दिन की तरह रविवार की सुबह अपनी ऑटो लेकर घर से निकला था। इसी बीच तुपुदाना के 10 माइल चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रेलर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो सड़क की दूसरी ओर जा गिरी। वहीं ऑटो चालक चांद ट्रेलर के चक्के में फंस गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः आठगढ़ में कोयला से लदी मालगाड़ी में लगी आग
घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर का दौड़ाकर पीछा किया। इसपर चालक ने ट्रेलर को बीच सड़क पर छोड़ दिया और वह वहां से फरार हो गया। लोगों ने ऑटो चालक की मौत पर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया जिससे रांची-खूंटी हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण पुलिस से भी उलझ पड़े। दोनों के बीच (ग्रामीणों और पुलिस) भी झड़प हो गयी। वहीं चालक की मौत पर स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर अड़े हुए हैं।