अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

  • Jun 24, 2024
Khabar East:Three-miscreants-planning-a-crime-arrested-weapons-recovered
मधेपुरा,24 जूनः

मधेपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मधेपुरा की आलमनगर पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी नरथुआ गांव जाने वाली सड़क के बसबिट्टी के पास हुई है। दरअशल, आलमनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नरथुआ गांव के पास अपराध की योजना बना रहे बदमाश इकट्ठा हुए हैं, जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान ने तुरंत उदाकिशुनगंज सीडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया।

 आदेश मिलते ही आलमनगर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, दो मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है। जिले के पुलिस कप्तान संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: