पुरुलिया में आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत

  • Dec 14, 2025
Khabar East:Two-children-died-after-being-burned-in-a-fire-in-Purulia
पुरुलिया,14 दिसंबरः

जिले के बलरामपुर ब्लॉक के कदमडी गांव में आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों की उम्र लगभग साढ़े तीन साल थी। मृत बच्चों की पहचान सालेमान हेमब्रम और आकाश बेसरा के रूप में हुई है स्थानीय सूत्रों के अनुसार, किसी तरह से घास-फूस के ढेर में आग लग गई थी। स्थानीय निवासियों का प्रारंभिक अनुमान है कि इसी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार अपराह्न अचानक घास-फूस के ढेर में आग लग गई। उसी समय दो बच्चे झुलस गए। आग देखकर इलाकावासी उसे बुझाने के लिए दौड़े आए। इसके बाद उन्होंने घास के ढेर के अंदर से गंभीर हालत में दोनों बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें बलरामपुर बांसगड़ ग्रामीण अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण भरत हेमब्रम ने बताया, "हमने सिर्फ देखा कि घास के ढेर में आग लगी है। हम पानी डालकर आग बुझाना चाह रहे थे। उसी समय हमें दिखाई दिया कि वहां एक बच्चा है। हम वहां दौड़कर पहुंचे। जाकर देखा तो वहीं उसकी मौत हो चुकी थी।"

 वहीं, एक अन्य ग्रामीण माशराम मुर्मू ने कहा कि घास के ढेर में आग लगी। यह देखकर हम दौड़े। मशीन से पानी डालने लगे। आग बुझने पर अंदर दो बच्चों को देखा। दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस आई। लेकिन आग कैसे लगी, यह नहीं बता सकते। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: