मधुमक्खियों के हमले में महिला की मौत, दो घायल

  • Feb 26, 2025
Khabar East:Woman-Killed-Two-Injured-in-Bee-Attack-in-Sundargarh
सुंदरगढ़,26 फरवरीः

सुंदरगढ़ जिले के किंजरीकेला पुलिस सीमा अंतर्गत तिलडेगा में बुधवार को मधुमक्खियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान गेडेरा गांव की देवकी राणा के रूप में हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, देवकी और उसके रिश्तेदार बाइक से शिव मंदिर जा रहे थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।

 घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: