सुदर्शन पटनायक ने भगवान शिव की बनाई छह फुट की रेत कलाकृति

  • Feb 26, 2025
Khabar East:Sudarsan-Pattnaik-Crafts-6-Foot-Lord-Shiva-Sand-Sculpture-For-Maha-Shivaratri
भुवनेश्वर,26 फरवरीः

प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर भगवान शिव की छह फुट की रेत की मूर्ति बनाई है। मूर्ति में महाशिवरात्रि के सम्मान में 144 शिव लिंग और 144 कुंभ हैं। पटनायक ने अपने एक्स हैंडल पर हैशटैग हरहरमहादेवके साथ कलाकृति साझा की है। रेत की कलाकृति में भगवान शिव को उनके गले में सांप के साथ और शिव लिंग और कुंभ से घिरे हुए खूबसूरती से दर्शाया गया है।

 रेत पर हर हर महादेव, महाकुंभ, महाशिवरात्रिशब्द भी लिखे गए हैं, जो इस शानदार दृश्य को और भी शानदार बना रहे हैं। पटनायक ने अपने रेत कला संस्थान के छात्रों के सहयोग से इस कलाकृति को बनाने के लिए करीब आठ टन रेत का इस्तेमाल किया।

 मीडिया से बात करते हुए पटनायक ने बताया कि महाकुंभ हर 144 साल में एक बार होता है और आज (26 फरवरी) को इसका समापन होगा। उन्होंने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जगन्नाथ धाम में मूर्ति बनाने का चयन किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: