शाम 4 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी कोटे से बनेंगे 7 नए मंत्री

  • Feb 26, 2025
Khabar East:Nitish-cabinet-will-be-expanded-at-4-pm-7-new-ministers-will-be-made-from-BJP-quota
पटना,26 फरवरीः

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया जा रहा है। 7 नए मंत्री आज ही पटना राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। सुबह में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद तय हो गया था कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। जायसवाल ने ही कन्फर्म किया है कि बीजेपी कोटे से 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।मंत्रिमंडल में 7 नए मंत्रियों को जगह मिलेगी। सभी मंत्री बीजेपी कोटे से ही बनेंगे, क्योंकि जेडीयू का कोटा पहले ही भरा हुआ है। कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास और राजभवन में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।जानकारी के मुताबिक बीजेपी कोटे से बनने वाले मंत्रियों की सूची दिल्ली से आ चुकी है। कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है। प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे़ से भी दोनों नेता संपर्क में हैं।

 बीजेपी कोटे से जिन नामों को लेकर चर्चा है, उनमें राजपूत जाति से जनक सिंह और राजू सिंह, भूमिहार जाति से और अरुणा देवी, अनिल शर्मा और देवकांत के नाम की चर्चा है। वहीं यादव जाति से नवल किशोर यादव और अति पिछड़ा समाज से विजय मंडल के नाम की चर्चा है।वहीं, आज बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में 'एक व्यक्ति एक पद' का सिद्धांत है। इसलिए मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। वह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: