नीतीश कैबिनेट की बैठक में 38 एजेंडों पर लगी मुहर

  • Nov 14, 2024
Khabar East:38-agendas-approved-in-Nitish-cabinet-meeting
पटना,14 नवंबरः

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 38 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट की इस मीटिंग में सरकारी कर्मियों के डीए में 3 प्रतिशत  का इजाफा करने का निर्णय लिया गया है। इसका लाभ सातवें वेतनमान वाले कर्मियों को 1 जुलाई 2024 से फायदा मिलेगा।

 इस इजाफे के बाद टोटल डीए 53 प्रतिशत हो जाएगा। फिलहाल 49 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है। राज्य में सातवें वेतनमान में लगभग छह लाख कर्मचारी हैं। सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों की संख्या करीब पांच लाख हैं, जबकि पेंशनधारियों की संख्या चार लाख है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: