तेज रफ्तार ट्रक ने पांच युवकों को रौंदा, दो की मौत

  • Dec 14, 2025
Khabar East:A-speeding-truck-ran-over-five-young-men-killing-two
नालंदा,14 दिसंबरः

बिहार के नालंदा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगहा मोड़ पर हुए इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान उतरा गांव निवासी गोरे लाल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार और मदन तांती के 23 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार के रूप में हुई है। घायलों में रौशन कुमार, केवई गांव निवासी सुक्खू कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पांच युवक दो बाइकों पर सवार होकर उतरा गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइक चालकों ने एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं और सभी युवक सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया और फरार हो गई।

 स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नूरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए उच्च केंद्र रेफर कर दिया गया है। सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की। हंगामा बढ़ता देख बिहारशरीफ सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति शांत कराई।

 बिहारशरीफ सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की जांच जारी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: