सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई ऑटो, तीन छात्रों की मौत

  • Jul 31, 2025
Khabar East:Auto-collided-with-a-truck-parked-on-the-roadside-three-students-died
पटना,31 जुलाईः

बिहार के जमुई-लखीसराय सीमा पर गुरुवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक से सीएनजी ऑटो टकरा गई है, जिससे इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिन तीन छात्रों की मौत हुई वे किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए ट्रेन पकड़ने लखीसराय जा रहे थे। तेतरहाट थाना अध्यक्ष मृत्यृजंय कुमार ने बताया कि आज सुबह हुई इस दुर्घटना में मृतक छात्रों की पहचान समस्तीपुर जिला के पंकज कुमार, सरोज कुमार और नालंदा के साहिल कुमार के रूप में हुई है। तीनों एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे।

  पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह छह लोगों को लेकर जा रहा ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया। हादसे में तीन छात्रों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो अन्य छात्र खाई में गिरने से बच गए। ऑटो चालक दो घायलों को लेकर मौके से फरार हो गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: