सीएम माझी ने कराटे में स्वर्ण पदक जीतने पर एथलीट सुमन को दी बधाई

  • Jul 03, 2025
Khabar East:CM-Majhi-Hails-Cop-For-Winning-Gold-In-Karate-At-WPFG-2025
भुवनेश्वर,03 जुलाईः

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ओडिशा के पुलिस कर्मी और एथलीट सुमन शेखर दास को अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित 2025 विश्व पुलिस और फायर गेम्स (WPFG) में पुरुषों की अंडर-84 किलोग्राम कराटे श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।

 मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के बर्मिंघम में विश्व पुलिस और फायर गेम्स 2025 में पुरुषों की अंडर-84 किलोग्राम कराटे श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने पर सुमन शेखर दास को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उनकी जीत ने राज्य और देश को गौरवान्वित किया है। हम उनके निरंतर प्रगति और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

 विश्व पुलिस और फायर गेम्स 2025, जिसमें 10,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, बर्मिंघम, अमेरिका में इसकी मेजबानी के साथ एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। सुमन की उपलब्धि उनके समर्पण और कौशल का प्रमाण है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: