नीतीश कैबिनेट की मीटिंग कल,शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली पर लगा सकती है मुहर

  • Mar 05, 2023
Khabar East:Nitish-cabinet-meeting-tomorrow-may-approve-the-new-rules-for-teacher-appointment
पटना,05 मार्चः

होली से ठीक पहले नीतीश कैबिनेट की बैठक सोमवार को आयोजित की जा रही है,जिसमें एक बार फिर से शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। अगर 6 मार्च को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के बाद वित्त विभाग से शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली को मंजूरी मिल गई है। हलांकि मंजूरी मिलने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की सकी है,लेकिन अनुमान लगाये जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार की पहल के बाद वित्त विभाग इस प्रस्ताव को लेकर अलर्ट मोड में आया था। बताते चलें कि इसस पहले के कैबिनेट से ठीक पहले शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने ट्वीट करते जानकारी शेयर की थी,जिसके बाद अभ्यर्थियों की उम्मीद बढ गई थी। पर उस कैबिनेट में प्रस्ताव नहीं आने पर अभ्यर्थियों को निराशा हुई थी,जिसके बाद अभ्यर्थी संघ और विपक्षी बीजेपी ने मामले को लटकाने का आरोप लगाया था।

 वहीं शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली के कैबिनेट में आने की शिक्षा मंत्री के ट्वीट पर सीएम नीतीश कुमार ने उनकी क्लास लगा दी थी। सीएम नीतीश ने खुद कहा था कि कैबिनेट में यह प्रस्ताव आया ही नहीं था,तो फिर उस पर मुहर लगाये जाने की बात कहां से आती है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: