सोआ लॉ स्कूल को पूर्वी क्षेत्र में प्रथम व देश में मिला पांचवां स्थान

  • Jul 02, 2024
Khabar East:SOA-Law-School-ranked-1st-in-East-5th-in-country-by-Business-World
भुवनेश्वर, 02 जुलाई:

शिक्षा अनुसंधान (एसओए) के विधि अध्ययन संकाय सोआ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ (एसएनआईएल) को बिजनेस वर्ल्ड पत्रिका द्वारा तैयार की गई शीर्ष 100 लॉ स्कूल रैंकिंग में पूर्वी क्षेत्र में नंबर एक लॉ स्कूल और देश में पांचवां स्थान दिया गया है।

सोआ को यह पुरस्कार रविवार को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस वर्ल्ड द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दिया गया। शीर्ष स्थान प्राप्त संस्थानों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.आर. मिधा, वरिष्ठ वकील गीता लूथरा और बिजनेस वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक डॉ. अनुराग बत्रा मौजूद थे।

 सोआ के उद्योग सहभागिता एवं कॉर्पोरेट संबंध निदेशक रिप्ती रंजन दाश और सोआ के संस्थापक अध्यक्ष के विशेष कार्य अधिकारी प्रीतम नायक ने एसएनआईएल की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया। एसएनआईएल को 2023 में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग में देश में 8वां स्थान मिला है। इस अवसर पर वरिष्ठ वकील, शिक्षाविद्, लॉ कॉलेजों के प्रोफेसर और छात्र मौजूद थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: