आगंतुकों के लिए फिर खुल गया सिमिलिपाल टाइगर रिज़र्व

  • Oct 18, 2025
Khabar East:Similipal-Tiger-Reserve-Reopens-Early-For-Tourists
भुवनेश्वर,18 अक्टूबरः

ओडिशा के मयूरभंज ज़िले में मौजूद भारत का आठवां बायोस्फीयर रिज़र्व सिमिलिपाल ने आज से टूरिस्ट के लिए अपने गेट खोल दिए हैं, जो आम तौर पर 1 नवंबर को खुलने की तारीख से दस दिन पहले है।

 टूरिस्ट अब दो एंट्री पॉइंट बारीपदा में पीठाबता गेट और जशीपुर में कलियानी गेट से टाइगर रिज़र्व का मज़ा ले सकते हैं। सिमिलिपाल टाइगर रिज़र्व 1 जुलाई से विज़िटर्स के लिए बंद था, लेकिन अब नई गाइडलाइंस के साथ फिर से खुल गया है।

डिपार्टमेंट की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, पहले 25 चार पहियों वाली गाड़ियों को पीठाबता गेट से एंट्री मिलेगी, जबकि पहले 35 चार पहियों वाली गाड़ियों को कलियानी गेट से एंट्री मिलेगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: