शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार : हेमंती के अकाउंट से हुए हैं करोड़ों के लेन देन

  • Feb 25, 2023
Khabar East:Teacher-appointment-corruption-transactions-worth-crores-have-been-done-from-Hemantis-account
कोलकाता,25 फरवरीः

पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में रहस्यमय किरदार के रूप में सामने आई हेमंती गांगुली के बैंक खातों की पड़ताल में जुटे ईडी और सीबीआई को चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। पता चला है कि गोपाल दलपति की दूसरी पत्नी हेमंती के खाते में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले से संबंधित रिश्वत की राशि जमा कराई जाती थी। यही नहीं, उसने अरमान ट्रेडिंग नाम की एक कंपनी के अकाउंट में बड़ी रकम ट्रांसफर किए। इसके बाद वहां से अरमान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए। यह अरमान कोई और नहीं बल्कि गोपाल दलपति ही है जिसने अरमान गांगुली के नाम से दूसरा बैंक अकाउंट खोल रखा है। गोपाल दलपति और अरमान के नाम पर दो अलग-अलग पैन कार्ड भी उसने बनवा रखे थे जो केंद्रीय एजेंसी के हाथ लगे हैं। खास बात यह है कि अरमान यानी गोपाल दलपति के पर्सनल बैंक अकाउंट में भी हेमंती खुद नॉमिनी है। बला की खूबसूरत इस महिला के नाम का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष ने किया था। उसी ने बताया था कि नियुक्ति भ्रष्टाचार में वसूले गए सारे रुपये कहीं और नहीं बल्कि गोपाल की पत्नी हेमंती के पास हैं। बाद में पता चला कि वह गोपाल की दूसरी पत्नी है।

 इधर गोपाल दलपति फरार है। केंद्रीय एजेंसियां उसका पता नहीं लगा पा रही हैं। जांच एजेंसी हेमंती से पूछताछ की तैयारी कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: