केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ओडिशा दौरा स्थगित

  • May 08, 2025
Khabar East:Union-Home-Minister-Amit-Shahs-Odisha-Visit-Postponed
भुवनेश्वर,08 मईः

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 10-11 मई को होने वाला दो दिवसीय ओडिशा दौरा स्थगित कर दिया गया है।  रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दौरे को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। शाह को श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पुरी जाना था। शाह को जटनी में फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने और मां समलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने तथा विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए संबलपुर जाना था।

  दौरे के स्थगित होने की पुष्टि संबलपुर कलेक्टर ने की है। दौरे की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: