अमित जोगी ने एक जुलाई से आमरण अनशन की दी चेतावनी

  • Jun 16, 2024
Khabar East:Amit-Jogi-warned-of-fast-unto-death-from-July-1
रायपुर,16 जूनः

बलौदाबाजार हिंसा मामले में अमित जोगी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे 1 जुलाई से बलौदाबाजार में आमरण अनशन करेंगे। जोगी की इस अनशन की मुख्य दो मांगे हैं। उनकी  पहली मांग है कि नवनिर्मित जिला बलौदाबाजार का नाम “घासीदासधाम” किया जाए और दूसरी मांग है कि हाई कोर्ट के जज की विवेचना रिपोर्ट आने तक सभी बंदियों की निःशर्त रिहाई की जाए। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि यही मेरे स्वर्गीय पिता (अजीत जोगी) जी को सही श्रद्धांजलि होगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: