'पाकिस्तानियों भारत छोड़ो' नारे के साथ भाजपा करेगी आक्रोश प्रदर्शन

  • May 05, 2025
Khabar East:BJP-will-protest-with-the-slogan-Pakistanis-leave-India
रांची,05 मईः

पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में झारखंड भारतीय जनता पार्टी सोमवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। रांची में भाजपा के बैनर तले सुबह 10 बजे पार्टी के नेता-कार्यकर्ता शहीद चौक से 'पाकिस्तानियों भारत छोड़ो' का नारा लगाते हुए आक्रोश मार्च के रूप में डीसी कार्यालय पहुंचेंगे। जहां सभा के बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में एकजुट होकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आतंकवाद का पोषक 'पाकिस्तान' को सबक सिखाने के लिए अनेक कठोर निर्णय लिए हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए वीजा को निलंबित किया है। इसलिए 5 मई को भाजपा कार्यकर्ता भारत सरकार के समर्थन में पाकिस्तान भारत छोड़ो आंदोलन के तहत सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।

 झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोच्चता देते हुए मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी घटना को न भूलेंगे और ना ही आतंकियों को माफ करेंगे। देशवासियों को पीएम मोदी की हुंकार पर पूरा भरोसा है और आतंकियों को सबक सिखाया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: