दिल्ली दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

  • Mar 17, 2025
Khabar East:CM-Vishnudev-Sai-on-Delhi-tour-may-meet-PM-Modi
रायपुर,17 मार्चः

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे। वे दोपहर 2:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण बैठक होने की संभावना है। साथ ही मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे। सीएम साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे के संबंध में चर्चा करेंगे।

 वहीं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान बस्तर विकास के मास्टर प्लान, नक्सल उन्मूलन की रणनीति, बुनियादी ढांचे के विस्तार और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: