जिला पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय ने शनिवार की शाम गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया है। अवर निरीक्षक अमित गुप्ता के खिलाफ मादक पदार्थ एवं बालू तस्करों में नियंत्रण नहीं रहने का आरोप है। उन्हें 24 घंटा के भीतर पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिए हैं। इसकी पुष्टि सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल ने की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग प्रक्षेत्र के उप महानिरीक्षक संजीव कुमार के पास अवर निरीक्षक अमित के खिलाफ मादक पदार्थ के तस्करों के साथ सांठ-गांठ की शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के आलोक में डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए। जांच में मामले की पुष्टि हुई।
इसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक अमित को निलंबित कर दिया। इधर पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।