100 करोड़ के वैक्सीनेशन’ का आंकड़ा पार करने पर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाया ‘कूचबिहार पैलेस’

  • Oct 21, 2021
Khabar East:Cooch-Behar-Palace-lit-up-with-colorful-lights-after-crossing-the-100-crore-vaccination-mark
कोलकाता,21 अक्टूबरः

कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने स्वर्णिम इतिहास रचते हुए वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है। कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में कीर्तिमान बनाए जाने का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में स्थित कूचबिहार पैलेस को कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने और आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के अवसर पर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। दूसरी ओर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल की बीजेपी सांसद देवश्री चौधुरी ने कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ पार करने पर पीएम मोदी को बधाई दी है। बता दें कि ईट से निर्मित कूचबिहार की राजबाड़ी विश्व के सात खूबसूरत महलों में से एक है और उत्तर बंगाल कोच राजवंशी समुदाय की विरासत की कहानी का बयां करती है। इसके पहले भी भारत और बांग्लादेश 1971 के मुक्ति युद्ध के स्वर्ण जयंती वर्ष पर विजय दिवस उत्सव के अवसर पर आयोजित सम्मेलन में कूचबिहार के पैलेस को बैकड्रॉप में रखा गया था।

 पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी की सांसद देबश्री चौधुरी ने कोरोना वैक्सीनेशन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। इसलिए इस असंभव को संभव कर पाएं हैं। देश की कुल 130 करोड की आबादी में से 100 करोड़ वैक्सीनेशन होना और इतने कम समय में होना बहुत ही सराहनीय है। अभी वैक्सीनेशन का आये हुए एक साल नहीं हुआ है। विश्व में सबसे बड़ा वैक्सीनेशन का टारगेट देश ने पूरा किया है। इस समय देश में इतना शक्तिशाली प्रधानमंत्री हैं, तभी यह संभव हो पाया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: