खलारी कोयलांचल क्षेत्र में अपराधियों का उत्पात, तीन हाईवा डंपरों में लगाई आग

  • Dec 22, 2024
Khabar East:Criminals-create-havoc-in-Khalari-coalfield-area-set-three-Hiva-dumpers-on-fire
खलारी,22 दिसंबरः

खलारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने भयावह घटना को अंजाम दिया, जब हथियारबंद अपराधियों ने तीन हाईवा डंपरों को आग के हवाले कर दिया। यह घटना खलारी स्थित राहुल तूरी के घर पर आलोक गिरोह द्वारा की गई कुर्की जब्ती के बाद सामने आई।निर्मल महतो चौक पर हुई इस आगजनी की घटना में अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। दो डंपरों में फ्लाई ऐश लदा था, जबकि एक डंपर में गिट्टी भरी हुई थी।

 घटना के दौरान डंपर चालकों के साथ मारपीट की गई और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया।सूचना मिलने के बाद खलारी पुलिस के साथ-साथ मैक्लुस्कीगंज और पिपरवार पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। आग को बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्रों का उपयोग किया गया।इसी दौरान, नक्सलियों के खिलाफ इलाके में छापामारी अभियान जारी था। इस हमले के कारण खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आतंक का माहौल बन गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: