धर्मेंद्र प्रधान ने बलांगीर में दो केंद्रीय विद्यालयों के अस्थायी भवनों का किया उद्घाटन

  • Apr 19, 2025
Khabar East:Dharmendra-inaugurates-temporary-buildings-of-two-KVs-in-Balangir
बलांगीर, 19 अप्रैल:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को दो केंद्रीय विद्यालयों के अस्थायी भवनों का उद्घाटन किया और टिटिलागढ़ तथा पटनागढ़ में उनके स्थायी परिसरों की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर ओडिशा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव, स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिग तथा बलांगीर की सांसद संगीता कुमारी सिंह देव मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि हमने दो केंद्रीय विद्यालयों की आधारशिला रखी है तथा इस महत्वाकांक्षी जिले को आगे बढ़ाने के लिए एक विनम्र प्रयास किया है। केंद्र सरकार ने इन दोनों विद्यालयों के लिए 30-30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इन विद्यालयों का इस जिले में बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-यूएसएचए) के तहत जिले में राजेंद्र विश्वविद्यालय को 20 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

 उन्होंने कहा कि इस जिले में 21 पीएम-श्री स्कूल भी दिए गए हैं, जिसका मतलब है कि केंद्र सरकार जिले में स्कूली शिक्षा पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: