पहले चरण का चुनावः लोकसभा के 75 व विधानसभा के लिए 483 नामांकन दाखिल

  • Apr 26, 2024
Khabar East:First-Phase-Polls-In-Odisha-75-Nominations-For-LS-483-For-Assembly-Filed
भुवनेश्वर,26 अप्रैलः

ओडिशा में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 75 और विधानसभा चुनाव के लिए 483 नामांकन दाखिल किए गए हैं।

पहले चरण में प्रदेश की चार लोकसभा सीटों (कलाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट व ब्रम्हपुर) और इसके अंतर्गत आने वाली 28 विधानसभा सीटों के लिए 13 मई को मतदान होगा।

कलाहांडी लोकसभा सीट के लिए कुल 20 नामांकन, नवरंगपुर सीट के लिए 10, ब्रम्हपुर सीट के लिए 24 और कोरापुट सीट के लिए 21 नामांकन जमा किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच आज होगी जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है।

 ओडिशा में दूसरे, तीसरे और चौथे चरण का चुनाव क्रमश: 20 मई, 25 मई और 1 जून को होगा।

ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोट डालने की सुविधा देने के लिए 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को छुट्टी की घोषणा की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: