एमकेसीजी के पीजी छात्रों ने एसोसिएट प्रोफेसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

  • Jul 24, 2025
Khabar East:MKCG-PG-Students-Allege-Harassment-By-Associate-Professor
ब्रम्हपुर,24 जुलाईः

महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति (एमकेसीजी) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, ब्रम्हपुर के बाल रोग विभाग के द्वितीय वर्ष के स्नातकोत्तर छात्रों के एक समूह ने एक एसोसिएट प्रोफेसर पर उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों ने संस्थान के डीन और अधीक्षक को एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें तत्काल हस्तक्षेप करने व संकाय सदस्य को शिक्षण जिम्मेदारियों से मुक्त करने की मांग की गई है।

 अपनी शिकायत में छात्रों ने आरोप लगाया है कि एसोसिएट प्रोफेसर अक्सर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे और शत्रुतापूर्ण कार्य वातावरण बनाते थे, जिससे उन्हें काफी मानसिक कष्ट होता था।

 इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए अधीक्षक डॉ. दुर्गा माधव सतपथी ने कहा कि प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है। शिकायत का आकलन करने और उसके गुण-दोष के आधार पर उचित कार्रवाई करने के लिए जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: