ओएसएमसीएल में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की दवाएं जलकर खाक

  • Jul 10, 2023
Khabar East:Medicines-worth-lakhs-gutted-due-to-fierce-fire-in-OSMCL
भुवनेश्वर,10 जुलाई:

भुवनेश्वर के मंचेश्वर इलाके में सोमवार तड़के ओडिशा स्टेट मेडिकल कॉर्पोरेशन (ओएसएमसीएल) में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की दवाएं जलकर खाक हो गईं।

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुआं निकलते देखा। देखते ही देखते गोदाम भीषण आग की चपेट में आ गया। जल्द ही, लोगों ने अग्निशमन कर्मियों को सूचित किया।

सूचना मिलने पर फायर टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि फायर ब्रिगेड की पांच टीमें मौके पर भेजी गईं। घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है और आग लगने की घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इसे भी देखेंः- 

आमने सामने की टक्कर में डीवीएफ जवान की मौत, तीन अन्य घायल

Author Image

Khabar East