सारंडा में नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ गिराकर लगाया जाम

  • Oct 16, 2025
Khabar East:Naxalites-blocked-the-road-in-Saranda-by-felling-a-tree
पश्चिमी सिंहभूम,16 अक्टूबरः

पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल में नक्सली गतिविधियां एक बार फिर तेज होती दिख रही हैं। बुधवार की देर रात जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबंगा गांव के पास भाकपा-माओवादी नक्सलियों ने दो बड़े पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिए और आवागमन ठप कर दिया। सड़क जाम करने के साथ ही नक्सलियों ने मौके पर बैनर टांग दिया, जिसमें अपनी मांगें और संदेश लिखे गए थे। यह घटना नक्सलियों की ओर से मनाए जा रहे प्रतिरोध सप्ताह के दौरान हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय नक्सली सड़क जाम करने के बाद बैनर लगाकर वहां से चले गए। पेड़ गिरने के कारण गांवों के बीच संपर्क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस कार्रवाई के जरिए नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और पुलिस अभियानों के खिलाफ विरोध जताने की कोशिश कर रहे हैं।

  उल्लेखनीय है कि विगत दिनों नक्सलियों ने इसी इलाके में एयरटेल मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया था और आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। उस हमले में एक जवान शहीद हो गया था जबकि दो जवान घायल हुए थे। पुलिस ने घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है और सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम जारी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: